Monday , October 28 2024

इटावा, अंतर्राष्ट्रीय भाई=बहन दिवस(इंटरनेशनल शिवलिंग्स डे) के अवसर पर 09 अप्रैल को सांय 7 बजे शाम से नई मंडी परिसर,इटावा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय भाई=बहन दिवस(इंटरनेशनल शिवलिंग्स डे) के अवसर पर दिनांक 09 अप्रैल 22 को सांय 7 बजे शाम से नई मंडी परिसर,इटावा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि/संयोजक कुमार मनोज ने चाणक्य होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि इटावा कवियों,साहित्यकारों की तपोभूमि है। भाई_बहन दिवस पर इटावा की साहित्य उर्वरक भूमि पर कवि सम्मेलन आयोजित किये जाने का विचार उत्पन्न हुआ।
कुमार मनोज ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में ओज, श्रृंगार,हास्य रस की काव्य सरिता ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा प्रवाहित की जाएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायिका सरिता भदौरिया जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद/विधायक रघुराज सिंह शाक्य जी होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आयोजक/डिजिटल पार्टनर प्रशस्ति स्टूडियो द्वारा हर वर्ष ‘परिवार सम्मान’ देश के प्रख्यात कवियों को प्रदान किया जाता है। कुमार मनोज ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में इस वर्ष का “परिवार सम्मान” देश के प्रख्यात हास्य कवि व लॉफ्टर शो के विनर “सरदार प्रताप फौजदार एवं श्रीमती रमा सिंह को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के सहयोगी व व्यवस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता व विख्यात लेखक मोहसिन अली एड0 व आलोक सिकेरा जी ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि धमचक मुल्तानी,व्यंजना शुक्ला, अशोक नागर, रंजना सिंह,सृजन शुक्ला, मनवीर मधुप आदि कविगण होंगे।