Tuesday , October 29 2024

*औरैया, चैत्र नवरात्रि की सत्तमी व अष्टमी पर पूजन-अर्चना के वाद माता का प्रसाद हलवा चने का हुआ वितरण।*

*औरैया, चैत्र नवरात्रि की सत्तमी व अष्टमी पर पूजन-अर्चना के वाद माता का प्रसाद हलवा चने का हुआ वितरण।*

*फफूंद,औरैया।* चैत्र नवरात्रि की सप्तमी व अष्टमी के पावन पर्व पर मातारानी का पूजन हुआ। नगर के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब देखा गया। तड़के से शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर तो फिर दिन भर अम्बे का पूजन चलता रहा। नगर व क्षेत्र के मंदिरों में प्रसाद भी वितरित हुआ।शुक्रवार को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी व अष्टमी के पर्व पर सुबह से ककोर मार्ग पर ग्राम जैतपुर के पास में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगलाकाली के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। माता के भक्त मन्दिर में फूल, झंडा व मिठाई का भोग लगाया। माता के भक्तो ने कस्बा के चमनगंज तिराहे पर माता का प्रसाद हलवा व चने का वितरण किया गया। जिसमें माताएं, बहने व पुरुषों ने लाइन में लग कर माता का प्रशाद ग्रहण किया। इस मौके पर आशीष पोरवाल, प्रबल शर्मा, शशांक गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता, अनिल कुशवाह, दीपू कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, प्रदीप कुमार, ऋषि मिश्रा, विमल कुमार ने प्रसाद वितरण किया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता