नरेंद्र वर्मा
शिकोहाबाद। तहसील क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा निखारने एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए शाहपुर गांव में बरंग अखाड़ा सेवा समिति के अखाड़ा प्रमुख अवनीश पहलवान के द्वारा दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से नामी-ग्रामी पहलवान आए। आखिरी कुश्ती बराबर पर छूटी। जिसकी इनाम की रकम दोनों पहलवानों के बीच बराबर बांट दी।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला योजना समिति सदस्य देव यादव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्रमुख खेल है। युवाओं का हौशला बढ़ा कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। दंगल में छोटी-बड़ी कुल 40 कुस्तियां हुईं। जिला स्तर पर आखरी कुश्ती वीके पहलवान फिरोजाबाद प्रवीन अखाड़ा और भोला पहलवान विक्रम अखाड़ा के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने दांव पेंच दिखाते हुए एक दूसरे को पटखनी दी। अंत में कुश्ती बराबर पर छूटी। वहीं तहसील स्तर पर जितेंद्र पहलवान शाहपुर बंजरग अखाङा और धीरेन्द्र पहलवान राजस्थान धौलपुर के बीच हुई। जितेंद्र पहलवान ने धौलपुर के पहलवान को हराकर तहसील चैंपियन बना। अध्यक्षता रामवीर सिंह और संचालन ग्राम प्रधान शैलेन्द्रने किया। उमेश फौजी,दीपक मास्टर, संजीव यादव,बन्टू उस्ताद,रिटायर्ड इंस्पेक्टर अशोक यादव,डीपी यादव, हरविलास पहलवान, रवी पहलवान, धर्मवीर सिंह, अभिनाश बघेल, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।