Monday , October 28 2024

इटावा, सैफ़ई में एम एल सी चुनाव में मतदान करने के लिए मुलायम सिंह यादव सबसे बाद में पहुँचे

इटावा, एम एल सी चुनाव के लिये प्रशासन ने आज सैफ़ई में सुबह से ही तैयारियां पूरी कर रखी थी,सबसे पहले सैफ़ई के ग्राम प्रधान रामफल बाल्मीक वोट डालने के लिए पहुँचे ,

 

उसके बाद सपा महासचिव  रामगोपाल यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,उसके बाद प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अपना वोट डाला उनके साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी मतदान केंद्र के बाहर तक साथ रहे इन सबके कतदान करने के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का ही इंतजआर बाकी था लेकिन जन्होने आने में सबसे ज्यादा बिलम्ब किया और 1 बजे के बाद वो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सैफ़ई ब्लॉक पर पहुँचे स्वास्थ ठीक न होने के कारण उनकी गाड़ी मतदान स्थल तक गई जँहा उतरकर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस बीच धर्मेंद्र यादव भी मतदान स्थल के बाहर अपने समर्थकों से मिलने आए लेकिन वो मीडिया से बात करने से बचते रहे, मुलायम सिंह यादव अपनी गाडी से अंदर गए और गाड़ी से ही बाहर आकर सभी का अभिवादन करते हुए निकल गए मीडिया से जुड़े लोग उनसे बात करना चाह रहे थे लेकिन वो गाड़ी से नहीँ उतरे और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए मतदान स्थल से ले गए