Monday , October 28 2024

दूध और ओट्स से तैयार ये होम मेड फेस मास्क आपको दिलाएगा दूध जैसी स्किन

अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खुद के उपर ध्यान नहीं दे पाते.

कई महिलाएं सोचती हैं कि जब टाइम मिलेगा तो पार्लर जाएंगे. तभी वहां चेहरा साफ करवा लेंगे, लेकिन कई बार इसका भी समय नहीं मिल पाता है और टाइम गुजरने के साथ-साथ हमारी स्किन पर इसका इफैक्ट दिखने लगता है.

इस तरह तैयार करें दूध-ओट्स पेस्ट

  1. 2 चम्मच ओट्स की जरूरत होगी
  2. आधा कप (चाय का कप) दूध लें.
  3. 20 मिनट के लिए दूध में ओट्स को भिगो दें.

इस तरह करें इस्तेमाल

  • पेस्ट को चेहर पर लगाने से पहले फेस पर लगा मेकअप साफ करें.
  • अब फेसवॉश करें और तौलिए से हल्के हाथों से पोछ लें.
  • अब ओट्स और दूध के पेस्ट को लगाएं और त्वचा को सूखने ना दें.
  • हल्के हाथों से त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करें.

चेहरे पर दूध-ओट्स पेस्ट लगाने के लाभ

  1. इस फेस पैक के इस्तेमाल सते चेहरे को क्लीन कर सकते हैं.
  2. इसे फेस पैक ए उपयोग से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं.
  3. इसका नियमित इस्तेमाल मुंहासों से राहत दिलाता है.
  4. रूखी त्वचा की समस्या खत्म करके फेस पर ग्लो लाता है.
  5. ये पैक चेहरे से ऑयल, डलनेस को दूर करने में भी मददगार है.