देश में कोरोना के नए वैरिएंट XE का असर फिलहाल दिख नहीं रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना के मामले फिलहाल कम आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1054 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 96 कम है।
वहीं इस दौरान 29 लोगों की मौत भी हुई जो कि कल की तुलना में 64 कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,258 लोग डिस्चार्ज भी हुए। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल11,132 सक्रिय मामले ही बचे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़े में देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि रविवार का आंकड़ा राहत देने वाला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, हरियाणा और मिजोरम सरकारों को चेतावनी दी कि वे अपनी सुरक्षा कम न करें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पांच राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा कि, कुछ राज्यों का देश के रोजाना के नए कोविड मामलों में ‘योगदान’ बहुत ज्यादा है।