Monday , October 28 2024

इटावा मुस्लिम पुलिस अधिकारी करा रहे है कन्या भोज पेश की भाईचारे की मिसाल

इटावा मुस्लिम पुलिस अधिकारी करा रहे है कन्या भोज पेश की भाईचारे की मिसाल,इटावा

इटावा नव रात्रि के आखिरी दिन कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा हमारे समाज मे लम्बे अरसे से चली आ रही है आज इस मौके पर के मौके पर थाना सिविल लाइन में मुस्लिम एसएसआई मु, कामिल ने भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए थाने में कन्याओ को भोज कराया और स्वयं अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया इस भोज मैं आसपास की कन्या शामिल हुई एस एस आई का कहना है कि पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध बने रहे इसके लिए यह पहल की गई है मुस्लिम एसएसआई मोहम्मद कामिल द्वारा इस कन्या भोज के लिये सी ओ सिटी इटावा और थाना अध्यक्ष ने पूरा सहयोग किया क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वे यहां श्रद्धा पूर्वक पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने का कार्य करते आए हैं इसके लिए यह पहल की गई है मु, कामिल जिस थाने व चौकी पर पदस्थ रहते हैं हर समाज के कार्यक्रम में शामिल होते रहते हैं मंदिर पर होने वाले भजन हो या गांव में होने वाले धार्मिक आयोजन वह समय निकालकर उस में पहुंच जाते हैं उनकी इस पहल से आसपास की जनता मैं वो काफी चर्चित हो रहे है और उनकी इस पहल के लिए गांव के आसपास बस शहर की जनता भी उनकी सहारना कर रही हैं लोगों ने कहना है कि एस एस आई मोहम्मद कामिल मुस्लिम होते हुए भी सभी धर्मों के कार्यक्रम में शामिल होते हैं और उनके गांव में भी होने वाले आयोजन में मोहम्मद कामिल कई बार शामिल हो चुके हैं इस मामले में एसएसआई मोहम्मद कामिल का कहना है कि हर वर्ष नवरात्र में कन्या भोज करते आए हैं पुलिस और लोगों के बीच अच्छे संबंध बने रहे और लोगो मे पुलिस का डर खत्म हो अगर किसी को कोई समस्या है तो बिना डरे वह थाने चौकी आए इसके लिए यह पहल की गई है सभी धर्मों के आयोजन में शामिल होने से सद्भाव बने यही प्रयास किए जा रहे हैं,