Saturday , November 23 2024

औरैया,दस साल की फातिमा नाज़ ने रखा पहला रोज़ा

औरैया,दस साल की फातिमा नाज़ ने रखा पहला रोज़ा

जीवन का पहला रोज़ा रख अल्लाह से की दुआ*लोगों ने हौसला अफ़ज़ाई कर दी मुबारकबाद*

 

*फफूंद,औरैया।* इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमज़ान का आज नौवां रोज़ा है इस्लाम धर्म मे इस महीने की बड़ी अहमियत और फ़ज़ीलत है ये महीना रहमत,बरकत और मग़फ़िरत का महीना है जिसमें एक महीने के रोज़े मुसलमानों पर फ़र्ज़ किये गए इसी क्रम में नगर की एक दस साल की बच्ची ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखकर अपने ख़ुदा को राजी कर इफ्तार के वक़्त दुआ मांगी।
रविवार को नगर के मुहल्ला भराव निवासी रईस अहमद की दस वर्षीय बेटी फ़ातिमा नाज़ ने अपने जीवन का पहला रोज़ा रखा और अपने ख़ुदा को राजी कर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया जबकि इफ्तार के वक़्त फ़ातिमा ने अल्लाह से अपना रोज़ा क़ुबूल होने की दुआ मांगी, जीवन का पहला रोज़ा रखने पर फ़ातिमा नाज़ बहुत खुश दिखीं और अपने पहले रोज़े को लेकर वह पहले से ही उत्साहित थीं। जीवन का पहला रोज़ा रखने पर फ़ातिमा नाज़ की उनके माता पिता,परिवार वालों तथा उनके चाहने वालों ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें रोज़े की मुबारकबाद पेश की।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया