Wednesday , October 30 2024

IPL 2022: मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना क्या LSG के कप्तान केएल राहुल की थी सबसे बड़ी भूल

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स  को रोमांचक मैच में 3 रन से शिकस्त दी. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. कप्तान राहुल ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 8वें नंबर पर भेजा था, जिस पर उन्हें आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं.

मैच के बाद राहुल ने कहा, ‘हमारी टीम बेहद शानदार है. हमारे पास बैटिंग और बॉलिंग में भी काफी ऑप्शन हैं. 20 रन पर भी हमारे तीन विकेट गिरने पर हम जानते थे कि हमारे पास मौके हैं. मैच को काफी पास लेकर गए और यह उन्होंने सीजन के अपने पहले मैच में किया है, जो उन्हें आत्मविश्वास देगा.’

स्टोइनिस को देर से भेजने पर राहुल ने कहा, ‘यह हमारे प्लान का ही हिस्सा था. हम सभी यह जानते हैं कि वे आखिर के 5 ओवर में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. जैसा कि मैंने कहा हमारे पास काफी ऑलराउंडर्स हैं, इसलिए काफी विकल्प भी हैं. ऐसे में हम बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा भी कर सकते हैं.’