Friday , November 22 2024

पाकिस्तान: शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए पीटीआई के शाह महमूद कुरैशी का करना होगा सामना

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ संयुक्त विपक्ष की ओर सेदेश के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार चुने गए। दूसरी ओर, सत्ता से बाहर की गई इमरान खान की पीटीआई ने शाह महमूद कुरैशी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया है।

संयुक्त विपक्ष की बैठक में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष और देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शहबाज का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी देश के अगले विदेशमंत्री हो सकते हैं।

इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष ने 174 वोट हासिल किए थे। इससे शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री चुना जाना तय माना जा रहा है। वहीं, इमरान ने अपने समर्थकों का आह्वान किया है कि ‘आयातित सरकार’ के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करें।

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए रविवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी से मुलाकात की। तीन शीर्ष विपक्षी नेताओं के बीच बैठक यहां बिलावल हाउस में हुई।