Thursday , October 31 2024

इटावा,थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत ग्राम लालपुर में वे गेहूं के खेत में लगी आग जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा

इटावा,थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत ग्राम लालपुर में वे गेहूं के खेत में लगी आग जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा वही सूचना मिलने पर बराउख चौकी प्रभारी मंगल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और आग को काबू में पाया और ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझवाया ।वही आसपास के किसानों की फसले बच गई जिससे नहीं जल सकी।वही किसान अजीतमल सुरायदा ग्राम के निवासी साहब सिंह पुत्र छोटे लाल की जमीन है