Friday , November 1 2024

जसवंतनगर। बलरई थाना पुलिस ने गरीब बच्चों को पूरी , सब्जी, हलवा, चना का वितरण किया जिसे पाकर बच्चे वहुत प्रसन्न हुए

जसवंतनगर। बलरई थाना पुलिस ने गरीब बच्चों को पूरी , सब्जी, हलवा, चना का वितरण किया जिसे पाकर बच्चे वहुत प्रसन्न हुए
बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सनत कुमार, अरुण तेवतिया, कांस्टेबल शक्ति सिंह , रिंकू सिंह आदि के साथ तिजौरा चौराहा स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों से मिले और उन्हें खाना वितरिट किया जिसे पाकर बच्चे वहुत खुश दिखाई दिए साथ ही वहां मजूद बुजुर्ग लोगो को भी खाना बाटा गया

फोटो- भट्ठा मजदूरों के बच्चे खाना खाते हुए