पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- उत्तरप्रदेश शासन द्वारा नगरपंचायत किशनी को पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना के अर्न्तगत चयनित किया गया है।
प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार जनपद की नगरपंचायत किशनी को पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत योजना के अर्न्तगत चयन किया गया है। पत्र के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद की एक नगरपंचायत को प्रतिवर्ष पं0 दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगरपंचायत घोषित कर अवस्थापना सुबिधायें विकसित किये जाने की योजना वित्तीय वर्ष 2017 18 से प्रारम्भ की गई थी। इसके अर्न्तगत दस हजार तक की जनसंख्या बाली नगरपंचायत को दो करोड,बीस हजार जनसंख्या बाली को तीन करोड,बीस से पचास हजार की जनसंख्या बाली को चार करोड की धन राशि दो किस्तों में उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अनुरूप ही नगरपंचायत कार्य योजना के लिये डीपीआर तैयार करायेंगी। उक्त योजना के अर्न्तगत नगरपंचायत को लाने के लिये अधिशाषी अधिकारी अभरंजन ने काफी समय से ही प्रयास करने शुरू कर दिये थे। उनके प्रयासों के बाद ही नगरपंचायत किशनी को उक्त योजना के अर्न्तगत शामिल किया गया है। इस योजना में शामिल होने के बाद यहां के लोगों को लगने लगा है कि शायद अब कुछ विकास के कार्य यहां भी होंगे। नगर के कई गणमान्यों ने ईओ अभरंजन को इसके लिये बधाई दी है।