Saturday , November 23 2024

सैफई बाईपास पर दम्पति के साथ हुई लूट की घटना का करहल पुलिस ने किया सफल अनावरण

पंकज साक्य

करहल : करहल पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से सैफई बाईपास मार्ग पर हुई दंपति के साथ लूट का सफल अनावरण करते हुए सैफई बाईपास पर ग्राम रानीपुर के पास से दिनाँक 23 अगस्त को 17 बजे अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार किए हैं , लुटे हुए सोने के गहने बरामद किए व खरीदने वाला सर्राफ भी गिरफ्तार किया गया है।
करहल पुलिस ,सर्विलांश और स्वाट टीम के द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना मिली के दो लड़के अपाचे मोटरसाइकिल लाल रंग की यूपी 75 AJ 1684 से सैफई बाईपास की तरफ आ रहे हैं दोनों के पास अवैध असलाह व लुटे हुए सोने के जेवरात हैं जिसको बेचने के लिए कहीं जाने वाले हैं पुलिस पार्टी द्वारा घेर लिया गया पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गण रामू उर्फ रामकुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम कुरसन्डा थाना किशनी जनपद मैनपुरी ,सोनू शर्मा पुत्र हरबिलास निवासी ग्राम कठखेड़ा थाना जसवंतनगर जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण के कब्जे से दो देशी तमंचा 315 बोर तीन जिंदा एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल रेडमी ,चार अंगूठी सोने, एक मंगलसूत्र सोने का ,एक चेन सोने की, दो सुई धागा कानों के सोने के ,दो कुंडल सोने के, दो मटर माला सोने की, ₹5000 नगद एक मोटरसाइकिल अपाचे लाल रन की यूपी 75 Aj 1684 एवं लुटे हुए गहनों को खरीदने आए सर्राफ रामकिशन पुत्र शिवनारायण निवासी बिखरा थाना बिधूना जनपद औरैया गिरफ्तार किया गया एवं उसका पुत्र अनूप सोनी फरार हो गया अभियुक्त सर्राफ रामकिशन के कब्जे से लूटे हुए गहने में से खरीदे हुए दो अंगूठी एक मटर माला एक सुई धागा कान का एवं ₹315 बरामद हुए ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार चौहान ,एसएसआई संजीव कुमार, उपनिरीक्षक जोगेंद्र सिंह सर्विलांस टीम प्रभारी, उप निरीक्षक विकास भारती ,का0 गौरव सिंह , का0 अजीत सिंह ,का0 विश्वेन्द्र सिंह , का0 रणधीर सिंह ,चालक सुखबीर सिंह, हेड का0 राजवीर सर्विलांस टीम ,चालक का0 ललित कुमार सर्विलांस टीम, हेड का0 रविंद्र सिंह स्वाट टीम , का0 चंचल स्वाट टीम ,का0 प्रथम स्वाट टीम का0 रवि स्वाट टीम शामिल रहे