Friday , November 1 2024

शादी के सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में दिखा बड़ा उछाल, यहाँ चेक करें नया भाव

 शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने जा रहा है।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में बढ़त का सीधा असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिलता है।

 बढ़ती महंगाई के बीच भी देश में सोने के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं हो रहा है। देश का सोना आयात 2021-22 के पहले 11 महीने (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। बढ़ती मांग की वजह से सोने के आयात में तेजी आई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में सोने के आयात का आंकड़ा 26.11 अरब डॉलर रहा था।

फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव 53000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 69000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था।  इस तेजी के बावजूद फिलहाल देश में सोना 2980 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 10664 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को लगातार छठे कारोबारी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना 598 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है ।

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 598 रुपये महंगा होकर 53220 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 596 महंगा होकर 53007 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 548 महंगा होकर 48750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 448 रुपये महंगा होकर 39915 रुपये .