Thursday , October 31 2024

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में दिखी भारी बढ़ोतरी, गाजियाबाद-नोएडा में दर्ज़ हुए सबसे ज्यादा केस

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं. पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में जानकारी दी गई कि प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 307 तक पहुंच गई हैं. इनमें से 293 कोरोना के मरीज होम क्वारंटीन हैं जबकि बाकियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में पिछले तीन दिनों में कई स्कूली छात्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद नोएडा, गाजियाबाद के तीन स्कूलों को बंंद कर देना पड़ा.

ऐसा ही हाल गाजियाबाद जिले का भी है. यहां पर भी कोरोना ने एक बार फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. इस जिले में बुधवार को अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 5 स्कूली छात्र और 2 बुजुर्ग शामिल हैं