Wednesday , October 30 2024

औरैया,धूमधाम से मनाई बाबासाहेब अंबेडकर 131 वीं जयंती

 

औरैया, औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आशा में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बाबासाहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, जयंती कार्यक्रम को सबोधित बटेश्वर दयाल समाज कल्याण समिति आशा के द्वारा बताया कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बहुजन नायक महान समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी महामानव भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, आज पूरा देश बाबा साहेब की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, उन्होंने अमेरिका और जर्मनी में शिक्षा दीक्षा प्राप्त की, बाबासाहेब देश के संविधान के निर्माता, आज का दिन भारत में समानता दिवस व विज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है, गौरतलब है कि अंबेडकर साहेब ने जातिगत व्यवस्था का प्रबल विरोध करते हुए समाज में इस कुरीति को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया था, उनके उदगार आज भी युवाओं को प्रेरित करते है, उन्होंने भारत की आजादी में महती भूमिका के साथ लोगों को भविष्य के उज्जवल भारत की संरचना से अवगत कराया, उन्होंने अपने वक्तव्य कहा था कि महिलाओं की बराबरी से भागीदारी व उनके विकास के बिना कोई भी देश विकासशील आत्मनिर्भर व समृद्ध समृद्धशाली होने की कल्पना नहीं कर सकता, उन्होंन समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था, हम सभी को उनके विचारों, त्याग व बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। जयंती कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक श्री चंद्र प्रकाश व सतेंद्र सिंह दीपिका चौधरी कुसमा देवी मुनीम सिंह अल्पेश नीलू सुरेश चंद ब्रजपाल बदन सिंह अमर सिंह व अन्य ग्रामवासी आदि सदस्य मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया