Wednesday , October 30 2024

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर विभिन्न वार्डों से आये लोगों की समस्याओं को सुना ।

  1. योगी राज में होगा समस्याओं का पूर्ण निस्तारण : शरद बाजपेयी

    * वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर विभिन्न वार्डों से आये लोगों की समस्याओं को सुना ।

    इटावा संवाददाता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने अपने आवास पर प्रतिदिन की भाँति विभिन्न वार्डों से आये लोगों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से बात की।
    भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि आज भी नगर के विभिन्न हिस्सों से लोग मिलने आये और उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है जिसमें आवास, राशन कार्ड, पेंशन, कुछ हिस्सों में पानी की समस्या व कुछ हिस्सों में जल भराव की समस्या से अवगत कराया जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से बात की है।
    भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि योगी राज में समस्याओं का पूर्ण निस्तारण होगा और समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव समाधान का प्रयास किया जाएगा।
    इस अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डों से आये लोग उपस्थित रहे।