Wednesday , October 30 2024

औरैया,बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

औरैया,बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई

औरैया, ज्ञान के प्रतीक सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न से सम्मानित भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी लोगो को ढेर सारी शुभकामनाएं के साथ बाबा साहब को सत सत नमन सभी लोग करते हैं औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीसलपुर मैं 14 अप्रैल गुरुवार को बाबासाहेब अंबेडकर की 131 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय कुमार द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बहुजन नायक महान समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी महामानव भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में हुआ था, आज पूरा देश बाबा साहेब की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, उन्होंने अमेरिका और जर्मनी में शिक्षा दीक्षा प्राप्त की, बाबासाहेब देश के संविधान के निर्माता, आज का दिन भारत में समानता दिवस व विज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है, गौरतलब है कि अंबेडकर साहेब ने जातिगत व्यवस्था का प्रबल विरोध करते हुए समाज में इस कुरीति को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया था, उनके उदगार आज भी युवाओं को प्रेरित करते है, उन्होंने भारत की आजादी में महती भूमिका के साथ लोगों को भविष्य के उज्जवल भारत की संरचना से अवगत कराया, उन्होंने अपने वक्तव्य कहा था कि महिलाओं की बराबरी से भागीदारी व उनके विकास के बिना कोई भी देश विकासशील आत्मनिर्भर व समृद्ध समृद्धशाली होने की कल्पना नहीं कर सकता, उन्होंने 1956 में अपने समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया था, हम सभी को उनके विचारों, त्याग व बलिदान को दृष्टिगत रखते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे अजय कुमार अरुण कुमार हरि सिंह सागर जीतू दिनेश कुमार दशरथ सिंह रंजीत सिंह आनंद कुमार रविंद्र कुमार रामप्रकाश राजाराम जिलेदार सीताराम शिव शंकर अमन कुमार आलोक कुमार प्रेम सिंह साहब सिंह रामनारायण अरविंद कुमार अमर सिंह जगदीश सिंह राम लखन उजियारे लाल बृजेश कुमार निशु राणा बबलू रिंकल अंकित सिंह निर्देश कुमार देवेश कुमार राहुल कुमार विकास कुमार कमल सिंह श्री नारायण अवनीश कुमार अनिरुद्ध कुमार गौरव कुमार ध्रुव कुमार राजकुमार वेद प्रकाश राघवेंद्र राजपूत आदि सदस्य ग्रामवासी बीसलपुर मौजूद रहे।
ए, के,सिंह सवाददाता जनपद औरैया