Saturday , November 23 2024

कोरोना ने एक बार फिर यूपी की जनता को डराया, इन जिलों का पिछले 4 दिनों में हुआ सबसे बुरा हाल

यूपी में एक बार फिर से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं जिसने प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दिया है. पिछले चार दिनों से यहां पर हर दिन कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है.

प्रदेशभर में कोरोना के 90 नए मामले दर्ज किए हैं. जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 362 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में यूपी में कोरोना के 90 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अमित मोहन ने बताया कि 24 घंटों में 1,11,315 सैंपलों की जांच की गई. जिनमें 90 नए केस मिले, इनमें से 44 मामले सिर्फ गौतमबुद्ध नगर, 18 गाजियाबाद और 6 नए मामले लखनऊ में मिले हैं.

नोएडा की बात करें तो पिछले 7 दिनों में यहां 44 स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित पाएं गए. इनमें से 16 छात्र ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 साल से भी कम है. वहीं नोएडा में कुल 167 एक्टिव केस हैं.