Thursday , October 31 2024

मुंबई पुलिस ने एकनाथ खड़से व संजय राउत का किया फोन टैप, पुलिस ने माना ‘असामाजिक तत्व’

महाराष्ट्र की सियासत में नए उबाल का एक और मौका आया है।अब मुंबई पुलिस द्वारा राकांपा नेता एकनाथ खड़से व शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैप किए जाने का मामला सामने आया।

मुंबई पुलिस के अनुसार बाद में हुई जांच में पाया गया कि राज्य के गुप्तचर विभाग (एसआईडी) ने कुछ अन्य असामाजिक तत्वों के नाम लिखकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गृह को भेजे थे, जिनके फोन टैप किए जाने थे। एसीएस ने इसकी इजाजत दे दी थी।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मामले में एसआईडी की पूर्व आयुक्त रश्मि शुक्ला पर आरोप लगाया कि 2019 में सरकार गठन के वक्त उन्होंने गलत ढंग से उन्हें असामाजिक तत्वों के रूप में चिंहित किया था।

 मुंबई पुलिस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैंपिंग मामले की जांच कर रही है। मामले में गत शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान दर्ज किया गया था। गवाह के तौर पर उनका बयान कोलाबा पुलिस थाने के अधिकारियों ने सामना के कार्यालय जाकर दर्ज किया। उन्हें इस मामले में एक दिन पहले नोटिस दिया गया था।