Monday , October 28 2024

इटावा जिलाधिकारी ऑफिस के सामने आग लगाकर आत्म दाह करने का माँ बेटी ने किया प्रयास   

  1. इटावा जिलाधिकारी ऑफिस के सामने आग लगाकर आत्म दाह करने का माँ बेटी ने किया प्रयास

इटावा कचहरी परिसर में अपने जमीनी विवाद की गुहार लगाने आई महिला ने अपनी मां के साथ मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का किया प्रयास ,स्थानीय लोगो ने बचाया 8 साल से अपनी 3 बीघा जमीन और मकान छुड़ाने के लिए अधिकारियों के लगा रही है चक्कर,पीड़ित का कहना सपा के गुंडे किये है कब्जा योगी जी और मोदी जी मुझे न्याय दीजिये

बीओ- कलक्ट्रेट परिषर में आज अचानक ऐसा द्श्य उतपन्न हो गया जिसको देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए भरथना थाना क्षेत्र के नगुरु गांव की निवासी सावित्री देवी ने अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी आफिस के सामने अचानक मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया लोगों के काफी प्रयास के बाद उन्हें ऐसा करने से रोक गया,पीड़ित ने बताया कि गुंडे और अपराधी प्रवति के लोग जिन्हें भरथना के स्थानीय सपा विधायक का समर्थन मिला हुआ है वो पिछले आठ साल से उनके की जमीन और घर पर जबरन कब्जा किये हुए है और जान से मारने की धमकी देते है आठ साल से वो अधिकारियों और पुलिस के चक्कर लगा रही है लेकिन कोइ नहीँ सुन रहा है थाने जाने पर पुलिस रुपये मांगती है आज निराश होकर उसने आग लगाने का निश्चय किया था मुख्यमंत्री योगी और मोदी जी से गुहार लगाते हुए पीड़ित ने मां की कि उसे न्याय दिया जाए,
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पीड़ित से मामले की पूछताछ करने में जुट गए है
इस पूरे मामले पर जब एस पी ग्रामीण से बात की गई तो उनका कहना था कि ये परिवार का जमीनी मामला है और थाना अध्यक्ष भरथना को तुरंत इस मामले गम्भीरता से लेते हुए सही तथ्यों के साथ पेश को कहा है