Monday , October 28 2024

जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद में जलकल पर्यवेक्षक विनय कुमार एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

जसवंतनगर। नगर पालिका परिषद में जलकल पर्यवेक्षक विनय कुमार एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे बाइक पर पत्नी व बेटे के साथ मैनपुरी में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।
विवरण के अनुसार क्षेत्र के सिसहाट गांव निवासी 40 वर्षीय विनय कुमार पुत्र पातीराम यहां नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में पिछले कई वर्षों से जलकल पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं। वे मैनपुरी में किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में भाग लेने के बाद गुरुवार को दोपहर बाद बाइक से अपनी 38 वर्षीय पत्नी शिवानी व 8 वर्षीय बेटे तारा चन्द्र के साथ सैफई की ओर से जसवंतनगर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे नगला नरिया तिराहे के निकट एक कोल्ड स्टोर के आसपास आ पहुंचे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दूर तक खड्डे में जा गिरी जिससे विनय अपनी पत्नी व बच्चे समेत घिसटते हुए चले गए। घटना के दौरान उनकी पत्नी को हल्की फुल्की चोट आईं एवं बच्चा सुरक्षित बच गया जबकि विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस और उनके सहकर्मियों को सूचना दी। एंबुलेंस आ जाने पर उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चेयरमैन सुनील कुमार जौली व अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह भी सूचना पाते ही सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पालिका कर्मी विनय के हाथ में फैक्चर हुआ है जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। उनका उपचार अभी जारी है