भरथना
भरथना के विधूना रोड स्थित जयोत्री एकेडमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, भरथना में मिशन शक्ति महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।
विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में एसपीआरए सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान देने के लिये मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु अपना विशेष योगदान दे।
विद्यालय के संस्थापक मनोज पोरवाल ने कहा कि यूपी मिशन शक्ति अभियान को दो भागों मे किया गया है मिशन शक्ति व ऑपरेशन शक्ति। मिशन शक्ति अभियान का फोकस महिलाओं को उनके अधिकार को लेकर जागरुक करने पर है। ऑपरेशन शक्ति का फोकस उन लोगों को सजा दिलाने पर है जिन्होने महिलाओं के साथ कोई दुर्व्यहार या अपराध किया है। निदेशक नितिन पोरवाल ने कहा कि छात्राएं घर , विद्यालय या अन्य स्थानों पर सुरक्षित रहकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बने, इसके लिये उन्हें स्वयं आगे बढ़ना चाहिए।
इससे पहले मिशन शक्ति कार्यक्रम का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि सहित अन्यक अतिथिगणों का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, कार्यक्रम में सीनियर वर्ग की सभी छात्राओ ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।छात्र नितिन सिकेरा कक्षा-12, अथर्व मिश्रा कक्षा-9 तथा अंशिका कक्षा-9, याशिका कुमारी कक्षा-12 ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
आखिर में विद्यालय प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीआरए सत्यपाल सिंह इटावा, सीओ भरथना साधूराम,प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल,कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह आदि अतिथिगणों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान अमित तिवारी, अंकित चतुर्वेदी, रामबरन सिंह, अमित यादव, साधना शर्मा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे,संचालन शोभित अग्रवाल ने किया।