Saturday , November 23 2024

नियो-रेट्रो रेसर मोटरसाइकिल 2022 होंडा हॉक 11 जापान के बाजार में हुई लॉन्च, देखिए इसकी कीमत

दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा भारत में अपने एक नई रेसर मोटरसाइकिल कर सकती है.कंपनी ने हाल ही में नियो-रेट्रो रेसर मोटरसाइकिल 2022 होंडा हॉक 11 को ऑफिशियल तौर पर जापान के बाजार में लॉन्च कर दिया है.

नई मोटरसाइकिल की कीमत 1.397 मिलियन येन है, जो भारत की कीमत के हिसाब से 8.30 लाख रुपये है. 2022 होंडा हॉक 11 को इस साल की शुरुआत में ओसाका मोटर शो में पेश किया गया था.

नई मोटरसाइकिल में कुछ स्पेसिफिकेशंस भी दिए गए हैं जिसमें राइडिंग मोड जैसे स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन और यूजर, होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HTSC) के जरिए पावर डिलीवरी, पावर लिमिट और इंजन ब्रेकिंग शामिल हैं.

नए नियो-रेट्रो कैफे रेसर CRF1100L एडवेंचर टूरर और रेबेल 1100 क्रूजर के सामान पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. इसमें एक 1,082 सीसी ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मिल दी गई है जिसे 7,500 आरपीएम पर 102 पीएस और 6,250 आरपीएम पर 104 एनएम का टार्क जनरेट के लिए रेट किया गया है

इसमें 14-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए नॉन-एडजेस्टेबल टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक दिए गए हैं.