Monday , October 28 2024

औरैया, डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों का लिया आशीर्वाद*

*औरैया, डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों का लिया आशीर्वाद*

*पत्नी समेत पहुंचकर वृद्धजनों का पूछा हाल-चाल,फल व मिष्ठान किये वितरित*

*औरैया।* आज दिन रविवार को वृद्धा आश्रम आनेपुर औरैया में जिला अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान समस्त वृद्ध जनों से मुलाकात की व सभी के हाल-चाल लिए , साथ ही समस्त वृद्धजनों को फल मिष्ठान आदि वितरण किया, उन्होंने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया , एवं उन्होंने सभी वृद्धजनों से कहा कि हम आप लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव रविवार को अपनी पत्नी के साथ रविवार को आने पर स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने वृद्ध जनों से मुलाकात के दौरान कहा कि जहां भी मेरी आवश्यकता आप लोगों को पड़ेगी मैं आप सभी लोगों की सेवा में रहूंगा। साथ ही यह भी कहा मैं आपका बच्चा बनकर आप लोगों का आशीर्वाद लेता रहूंगा। इसी बीच आश्रम में चल रहे आराध्या वृद्ध स्वयं सहायता समूह में जो भी वृद्ध जनों द्वारा सामग्री बनाई जाती है, वह देखकर बहुत खुश हुए , और यह भी कहा कि यह कार्य वृद्धावस्था में करना अतुलनीय है , साथ ही समूह में बनने वाली सामग्री की खरीददारी भी की। इसी क्रम में सभी वृद्धजनों ने अपना-अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया, और बहुत ही खुश हुए। जिलाधिकारी से सभी वृद्धजनों ने अपेक्षा भी की , कि हम लोगों के मध्य में समय-समय पर आप यहां आते रहें। जिससे कि हम लोगों का मन और भी प्रफुल्लित रहें। इसी क्रम में संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल ने सभी वृद्धजनों का परिचय करवाया, साथ ही संबोधन में अपने माता- पिता तुल्य भगवान के रूप में सभी परिजनों को में देखता हूँ, इसी बीच उपस्थिति अजय अंजाम शुक्ला राष्ट्रीय कवि ने माता-पिता पर कविता भी कहीं पत्थरों को पूजने से मां न मिल सकेगी , मां को पूजिए , तो भगवान मिल जाएंगे। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल, अजय अंजाम शुक्ल, नरेंद्र पाल, सुशील कुमार, हिमांशु मिश्रा, विनोद कुमार दुबे, हरदीप गौतम, सत्यम अवस्थी आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता