Saturday , November 23 2024

इटावा * नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए।

इटावा * नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक में सदर विधायक सरिता भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए।

* वित्तीय वर्ष 2022-23 की कुल अनुमानित 7,90,000/- रूपय घाटे का बजट पास हुआ ।

इटावा नगर पालिका परिषद बोर्ड की बजट बैठक हुई।जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया व अध्यक्ष नौशाबा खानम व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी के साथ सभासदगण शामिल हुए। वित्तीय वर्ष 2022-23 की कुल अनुमानित आय 1,16,46,60,000 व कुल अनुमानित व्यय 1,16,41,00,000 व अवशेष 13,50,000 सहित अनुमानित 7,90,000 रूपय घाटे का बजट पास हुआ।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कहा कि श्मशान घाट पर अंत्येष्टि स्थल के प्लेटफार्म टूट चुके हैं, उन प्लेटफार्मों को तत्काल फायर ब्रिक्स के साथ बनवाया जाए व टूट फूट सही कराई जाए। शरद बाजपेयी ने मीडिया से बताया कि सड़कों का निर्माण शीघ्र कराया जाए क्षेत्र की कई सड़कें सीवर लाइन पड़ने से टूटी पड़ी है और तीन बार टेंडर निरस्त हो चुका है। मेरे क्षेत्र व इटावा की टूटी गलियों को शीघ्र बनवाया जाए। वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जाए। शरद बाजपेयी ने कहा कि शहर में जाम की विकराल समस्या है अतः शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त इटावा बनाने की व्यवस्था की जाए।
बैठक में ई.ओ. विनय मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष फुरकान अहमद, सभासद गजराज सिंह, उमेश, इकबाल, शफीक मस्त खाँ, रामसिंह, सचिन वर्मा, लीलावती राजपूत, सुनील यादव, कुमार वैभव आदि सभासद उपस्थित रहे।