Monday , October 28 2024

औरैया, रंगदारी को लेकर बस में तोड़फोड़ कर की मारपीट*

*औरैया, रंगदारी को लेकर बस में तोड़फोड़ कर की मारपीट*

*स्थानीय हाईवे रोड मंडी समिति के समीप नामजद व अज्ञात लोगों ने घटना को दिया अंजाम*

*औरैया।* स्थानीय मंडी समिति हाईवे रोड पर रविवार की रात नामजद व अज्ञात लोगों ने एक प्राइवेट लग्जरी बस में तोड़फोड़ करने के साथ बस चालक के साथ रंगदारी को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
रविवार की रात करीब 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थानीय मंडी समिति के समीप कानपुर से गुड़गांव हरियाणा लग्जरी बस में सवारियां लेकर जा रहा बस का चालक राहुल राजपूत पुत्र श्याम मनोहर निवासी ग्राम जनेतपुर धौरेरा कोतवाली जनपद औरैया जैसे ही मंडी समिति के समीप पहुंचा, उसी समय नामजद रजोल दीक्षित , शिवम दीक्षित, अक्कू दीक्षित, शिवम अवस्थी रानू पांडे , अनमोल तिवारी , माधव तोमर , अजय बॉन्ड , निवासीगण अज्ञात के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्ति आ गये। बस में सवारियां बैठाने को लेकर जैसे ही उसने बस रोकी , उसी समय नामजद रजोल दीक्षित ने अपनी बाइक लड़ा दी, और मुंह बांध कर सड़क पर लेट गया। बस चालक के साथ मौजूद बस मालिक ईश्वर सिंह व सहयोगी साहिल ने नीचे उतर कर ने पूछा कि रजोल हमें क्यों परेशान कर रहे हो? तो वह भड़क गया , और अचानक से रजोल के उपरोक्त नामजद व अज्ञात साथियों ने वस को चारों तरफ से घेर लिया , और गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर दी। गाड़ी में सवारियां भी बैठी थी। सभी सवारिया दहशत में आ गई। वह सीट पर बैठा था। रजोल दीक्षित अपने साथियों के साथ गाड़ी में चढ गया , और उसे बहुत बेरहमी से मारा पीटा। इसके साथ ही उसे तमंचा लगा दिया , और बट से उसके हाथ व गर्दन में मारा। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान उसकी जेब में पड़े 18 हजार 500 रुपये गिर गए व गले में पहने सोने का लाकेट गिर गया। रजोल दीक्षित व उसके साथी पूर्व में भी एक ट्रैवलर्स संचालक की हत्या कर चुके हैं। यह लोग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं। बाहर की जितनी भी सवारी बस में लंबी दूरी वाली चलती हैं, सबसे हर महीने वसूली करते हैं। हम लोगों से भी यह लोग लगातार पैसे मांग रहे हैं। रजोल दीक्षित ने मेरे मालिक ईश्वर सिंह के मोबाइल पर अलग नंबर से फोन करके धमकाया है, और कहता है कि हर महीने रंगदारी दो , तभी तुम्हारी बस चलने दूंगा। जब तक रंगदारी नहीं दोगे गाड़ी नहीं चल पाएगी। इसी बात को लेकर रजोल दीक्षित ने अपने साथियों के साथ प्रार्थी के ऊपर हमला करके घटना को अंजाम दिया है। बस चालक ने मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उपरोक्त नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी , तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी देने के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता