Monday , October 28 2024

भरथना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्सर सवार बदमाश तमंचा व कारतूस सहित धर दबोचा

भरथना

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पल्सर सवार बदमाश तमंचा व कारतूस सहित धर दबोचा,जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।गिरफ्तार किए गए बदमाश से बीती 22 अप्रैल को औरैया जनपद के थाना अछल्दा अंतर्गत घसारा पुल के नजदीक महिला से लूटा हुआ मंगलसूत्र,कान के झाले बरामद हुए।

प्रभारी निरीक्षके के एल पटेल के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत भरथना-विधूना मार्ग पर स्थित बहारपुर नहर पुल से सोमवार की सुबह करीब 6 बजे  सीओ साधूराम व उपनिरीक्षक अवधेश कुमार के साथ शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल को गस्त पर थे,इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जनपद व कोतवाली/ थाना मैनपुरी के नगरिया अगौधा निवासी सौरभ को पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए बदमाश की जामातलाशी में मंगलसूत्र,कान के झाले,315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर पूछताछ में उसने बताया कि बीती 22 अप्रैल को घसारा पुल से बाइक पर सवार महिला से लूट की घटना को अंजाम दिया था, इसके अलावा बीती जुलाई 21 में फ्रेंड्स कॉलोनी के वैशाली पुरम से पल्सर बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया,पकड़े गए बदमाश ने वारदात के दौरान अपने साथ जिला मैंनपुरी के हरचंद्रपुर गांव का बल्ला उर्फ बलराम व जिला मैनपुरी के थानां करहल के नगला पूठ का दुर्गेश उर्फ टाइगर उर्फ बड़े के होने की जानकारी दी है,जोकि फरार है, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में तहत मामला दर्ज किया गया।

पकड़े गए बदमाश सौरभ के खिलाफ जिला मैनपुरी,इटावा व चौबिया थानां में गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले पहले से दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुदेश कुमार, कासिम हनीफ, कांस्टेबल विपिन,सुभम,कमरूदीन,अजय कुमार व चालक सरताज अहमद भी शामिल रहे।