आईपीएल 2022 में दिल्ली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सात मैच में चार हार और तीन जीत के साथ यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। टीम के कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम को जीत की पटरी पर वापस लौटने के लिए सिर्फ लय की जरूरत है।
पोटिंग ने यह भी कहा कि उनकी टीम एक मैच में 36 से 37 ओवर तक अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन तीन से चार ओवरों में पूरा मैच हार जाती है। इसी वजह से उनकी टीम निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई है।रिकी पोंटिंग ने कहा “मुझे पता है कि हम जीत की पटरी पर लौटने के बेहद करीब हैं। हमें खुद पर विश्वास करना होगा, हमें यकीन करना होगा। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है। जो अब तक करते आए हैं और नतीजे अपने आप हमारे पक्ष में आएंगे। हमारी टीम इतनी बेहतर है कि नतीजे हमारे पक्ष में ही मिलें।”
पोंटिंग ने बताया कि एक कमरे में कैद होकर दिल्ली और राजस्थान का मैच देखना उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था। पांच दिन बाद कमरे से बाहर आने वाले पोंटिंग ने कहा कि इस दौरान उन्होंने तीन-चार रिमोट तोड़ दिए थे