Saturday , November 23 2024

इटावा *जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 ने जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा बार्ड में खुशियां बांट कर बेटी का जन्म दिन मनाया

इटावा *जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 ने जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा बार्ड में खुशियां बांट कर बेटी का जन्म दिन मनाया

इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति सदस्य डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 ने अपनी बेटी डा.ओजस्वी यादव के जन्मदिन पर जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के सदस्यों एवं काउन्सिल सदस्यों के साथ जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा बार्ड एवं प्रसूति विभाग में भर्ती समस्त प्रसूता महिलाओं को पोष्टिक आहार के रूप में मेवा एवं नवजात शिशुओं को वस्त्र भेंट कर खुशियां बांटी।*

इस अवसर पर डॉ.शिवराज सिंह यादव ने बताया कि नवजात शिशुओं के लिंग भेद से मां की परवरिश में भेद नहीं होना चाहिए।नवजात शिशु बच्चा हो या बच्ची प्रसूता मां एवं नवजात शिशु को समान परवरिश मिलना चाहिए।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव ने समस्त प्रसूता महिलाओं को प्रसूता परिचर्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष उ.प्र.,उत्तराखंड, दिल्ली,पंजाब,हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में विस्तारित फेडरेशन 5 में प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की परिचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए समर्पित समाज सेवी जायण्ट्स श्रीमती स्मिता यादव फेडरेशन आफीसर को प्रसूता परिचर्या प्रभारी नियुक्त किया गया है।उनके कुशल निर्देशन में सभी जायण्टस समूह समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।*

*जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक एवं स्टाफ ने नायाब तरीके से बेटी का जन्म दिन मनाने के लिए डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव की प्रशंसा करते हुए जायण्ट्स परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग हेतु डॉ.शिवराज सिंह यादव ने हास्पिटल स्टाफ, लाभान्वित समस्त प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के साथ साथ जायण्ट्स परिवार में श्रीमती आशा अवस्थी फेडरेशन आफीसर,श्रीमती रीता मेहरोत्रा फेडरेशन आफीसर,श्रीमती शशि प्रभा राजपूत कोआर्डिनेटर, फेडरेशन आफिसर् मुकेश बाबू, यूनिट निदेशक ललित सक्सेना व विपिन कुमार मिश्रा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।