Saturday , November 23 2024

इटावा *नित्यानंद महाविद्यालय की 104 छात्राओं को सांसद ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए

इटावा *नित्यानंद महाविद्यालय की 104 छात्राओं को सांसद ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए

*लखना,इटावा।नित्यानंद महाविद्यालय लखना में उ.प्र. सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इटावा लोकसभा के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने बीए तृतीय वर्ष की 104 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए।इस अवसर पर सांसद प्रो.कठेरिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है।टैबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चे गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए करें।उन्होंने कहा कि अपने स्वयं का निर्माण करना अपने स्वयं की ही जिम्मेदारी होती है,उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाकर पढ़ाई करें तो एक दिन सफलता की ऊंचाई को छू सकेंगे।उन्होंने कहा कि जब समाज में अच्छे लोगों की बहुतायत हो जाती है तो समाज भी अच्छा हो जाता है।*

*मुख्य अतिथि सांसद प्रो.कठेरिया ने बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा (केजी से इंटर तक) के लिए इसी सत्र से नवीन संस्था नित्यानंद विद्या निकेतन की शुरूआत करने पर प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी व प्रधानाचार्या सोनिका छाबड़ा को शुभकामनाएं दीं।*

*कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डा.आर.एन.दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,भाजपा नेता विमल भदौरिया,मुकेश यादव,एसडीएम भरथना,प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी तथा समस्त महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मधु मिश्रा ने किया।