Thursday , October 31 2024

दुर्घटना में घायल शिक्षिका ने दी तहरीर

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- पीडिता मंजू भारती पत्नी उमेश चन्द्र निवासी नन्दपुर ने तहरीर दी कि बेसिक शिक्षा बिभाग में अध्यापिका है। 14 जुलाई को वह अपने ममरे भाई प्रवलकुमार उर्फ रिन्कू के साथ अपनी स्कूटी पर गांव मुडौसी जा रही थी। गांव ढंढौस के पास पदमपुर मार्ग के पास सामने से दो बाइकसवार नशे में धुत्त आये और उनकी स्कूटी में टक्कर मारदी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रिन्कू की मौके पर ही मृत्यु होगई थी। जबकि वह घायल हो गई तथा उसका एक हाथ और मुंह का जबडा टूट गया था। ग्रामीण ही उसे सीएचसी लाये जहां से उसे सैंफई रैफर किया गया। बाद में उसका इलाज आरआर हॉस्पिटल दिल्ली चला। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।