Tuesday , October 29 2024

जसवंतनगर। शासन के निर्देश पर कस्बे में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उप जिलाधिकारी के निर्देशन में गई टीम ने उतरवा दिया।

जसवंतनगर। शासन के निर्देश पर कस्बे में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उप जिलाधिकारी के निर्देशन में गई टीम ने उतरवा दिया।

सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह, सिटी इंचार्ज नागेंद्र सिंह आदि पुलिस दल ने कस्बे में विभिन्न मोहल्लों में जाकर मंदिरों और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया। इस दौरान कस्बे की गोले वाली मस्जिद, सराय की मस्जिद, केला गमा देवी मंदिर विलैया मठ मंदिर ,लुधपुरा की मस्जिद, जैन मंदिर आज सभी धार्मिक स्थलों पर जहां लाउडस्पीकर लगे हुए थे उसे उतरवा दिया गया है साथ ही साथ ही सभी जगह हिदायत दी गई है कि कहीं भी इस तरह लाउडस्पीकर ना बजाए जाएं।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने बताया कि बिना अनुमति किसी को भी लाउडस्पीकर आदि बजाने की अनुमति नहीं है यदि किसी नेट लाउडस्पीकर बजाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।