Monday , October 28 2024

इटावा, कर्म क्षेत्र महाविद्यालय ,इटावा में आज युवाओं के तकनीकी शशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत परास्नातक द्वितीय वर्ष के (एमए,एमएससी, एमकॉम ) 164 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गए

कर्म क्षेत्र महाविद्यालय ,इटावा में आज युवाओं के तकनीकी शशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत परास्नातक द्वितीय वर्ष के (एमए,एमएससी, एमकॉम ) 164 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किये गए ।टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद इटावा प्रो0(डॉ0)रमाशंकर कठेरिया ने छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किये। माँ सरश्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत सांसद डॉ0रामशंकर कठेरिया ने मौजूद छात्र छात्राओं, को सम्बोधित करते हुए कहा माता पिता व गुरुओ को आपसे बहुत अपेक्षा है ,जब पैदा हुए होंगे तो ढोल नगाड़े बजे होंगे बतासे बंटे होंगे जिस माता पिता ने आपको पैदा किया ,महाविद्यालय में पड़ने को उम्मीद के साथ भेजा होगा ।उन्हें आपसे आशा है कुछ यहाँ पड़ने आये है कुछ अलग अवस्था मे है ढोल तो उनके पैदा होने में बजे होंगे मुहल्ले गांवो में बतासे बंटे होंगे ।किंतु कुछ लोग इस अवस्था मे अपने को संभाल नही पाते ।।

बये समय अपने आपको बनाने का समय है हमने दिल्ली में देखा कि रिक्शा चालक का बेटा भी आईएएस बन गया ।इच्छाओं की पूर्ति के लिए गरीबी कभी बाधा नही बनती ।गरीबी ने कभी किसी को कमजोर नही किया है ,गरीबी अगर आड़े आती तो तो डॉ0कलाम और डॉ0अम्बेडकर जैसे लोग नही होते ।बिल्डिंगे ऊंची हो रही है लोग छोटे हो रहे है ,हम जब नोयडा ,दिल्ली जाते है तो ऊँची ऊंची अट्टालिकाएं देखकर खुश होते है कि हमारा हिंदुस्तान ऊंचा हो रहा है। मकानों की ऊँचाईयो से हिंदुस्तान ऊंचा नही होगा,जब के0के0कॉलेज में पड़ने वाला बेटा व बेटी स्वामी विवेकानंद बन जाय तब हिंदुस्तान ऊंचा बनेगा ।ऊंचा सोचो जब मैं के0के0कॉलेज में पड़ता था तब गांव में खेती में पिता का हाथ बंटा कर हल भी चलाकर ऊपर आसमान में उड़ने वाले जहाज को देखकर सोचता था कि मैं कौन हूँ जहाज में बैठने वाले लोग कौन लोग होंगे ,जब 2009 में मैं सांसद बन जहाज मैं बैठा तब मुझे ये बात याद आयी।जीवन मे कोई भी समय आपको कही भी पहुंचा सकता है।मैं जब इलाहबाद प्रवेश के लिए गया तो मैं विश्वविद्यालय में मैं प्रवेश नही कर सका परंतु जब मैं देश का शिक्षा मंत्री बना तो इलाहबाद जाने पर स्टेशन पर कुलपति मुझे रिसीव कर रहे थे ।आप भी के0के0कॉलेज में आये है मुझे भी गर्व है अपने गुरुओं पर जिन्होंने मुझे पढ़ाया ,माता पिता पर गर्व है जिन्होंने गरीबी में भी पढ़ाया।आप आगे बढ़कर माता,पिता गुरुओ का नाम रोशन करो इन्ही आशीर्वाद के साथ यहां के प्राचार्य व मंत्री प्रबंध तंत्र ने मुझे आपके बीच बुलाया सभी का आभार प्रकट करता हूँ।अपने स्वागत उदबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0महेन्द्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिवार इटावा के सांसद जो कि कॉलेज के पूर्व छात्र रहे यही से आपने परास्नातक कर पीएचडी की डिग्री हासिल की ,सांसद जी का महाविद्यालय से विशेष लगाव है आपके द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी महाविद्यालय का साथ दिया जाता रहा है।ये टेबलेट वितरण प्रदेस सरकार की बहुत महत्त्वाकांची योजना है


इसशे मुख्य अतिथि सांसद इटावा डॉ0रमाशंकर कठेरिया व अन्य अतिथियों मुकेश यादव,सीपू चौधरी,मुनीश बघेल,कृपानारायण तिवारी,मनीषा शुक्ला का प्रबंध समिति के अध्य्क्ष विजयशंकर वर्मा,मंत्री राकेश वर्मा,प्राचार्य डॉ0महेंद्र सिंह,सदस्य डॉ0श्रीकांत,नोडल प्रभारी डॉ0एके शर्मा,शिक्षक संघ की अध्य्क्ष डॉ0चित्रा यादव,लेफ्टिनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0शुशील,,डॉ0अनिल यादव,डॉ0रमाशंकर यादव,डॉ0ओमकुमारी,डॉ0सनोज यादव,डॉ0राजवीर सिंह,डॉ0सुरभि सिंह,डॉ0अंकुर,डॉ0पदमा त्रिपाठी,डॉ0सुचित्रा वर्मा, मंत्री शिक्षक संघ डॉ0बिन्दू सिंह,डॉ0उदयवीर सिंह,डॉ जैनेन्द्र सिंह, डॉ0अजय कुमार,डॉ0अनुपम मिश्रा,डॉ0सुभाष चंद्र,डॉ0मुरली,डॉ0हेम सिंह,डॉ0अजरा बेगम, आदि ने माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।महाविद्यालय बीएड,बीटीसी छत्राओं ने सरश्वती वंदना व अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किये ।
टेबलेट वितरण समारोह का संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ0शिवराज सिंह यादव ने किया ।
(डॉ0महेन्द्र सिंह )
प्राचार्य