इटावा। बकेवर,राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन इटावा की भर्थना इकाई की बैठक ब्लाक अध्यक्ष हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता मे ब्लाक सभागार भरथना मे आयोजित की गयी। कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशलकिशोर पान्डे और विशिष्ठ अतिथि डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा एवं जिला संगठन मन्त्री रजनीश शर्मा का प्रधानो ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया बैठक मे प्रधानो की विभिन्न समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानो द्वारा ब्लाक की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाये प्रधानो ने बताया कि प्रधानो द्वारा कराये गये कार्यो का भुगतान सचिवो द्वारा नही कराया जा रहा है। वो पैसे की माग कर रहे । 50 प्रतिशत मुझे दो तभी भुगतान कराया जायेगा। जो सचिव 5 बर्ष से अधिक एक ही ब्लाक मे कार्यरत है वो घाघ किस्म के हो गये है विना पैसा लिये काम नही कर रहे है।ऐसे सचिवो को तत्काल प्रभाव से दुसरे ब्लाक मे ट्रांसफर कर देना अति आवस्यक हो गया है।इनकी धाधली से विकाश कार्य प्रभावित हो रहे है। वही दुसरी ओर सफाई कर्मीयो की खराव कार्य शैली से को कई प्रधानो ने आपत्तिजनक बताया ।सफाई कर्मी महिनो ग्राम पंचायतो मे सफाई करने नही आता पूछने पर अधिकांश यही कहिते है की हमारी ड्यूटी डी पी आर ओ , वी डी ओ , विधायक , सांसद के ओफिसो मे लगाई जा रही है। इस कारण ग्रामो की सफाई का कार्य नही हो पा रहा है।शासन को संज्ञान लेते हुये उक्त प्रकरणो मे तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिये। जिन पंचायतो मे गौशाला चल रही है उन्होने बताया कि मह्गाई के इस दौर मे एक गाय 24 घण्टे का खर्चा120/ का आता है जवकि शासन से केवल 30 /_ ही प्रति गाय दिया जाना है जो काफ़ी कम है।और समय से भुगतान किया जाये 3 माह से भुगतान नही होने के कारण प्रधान गौसाला चलाने मे बहुत परे शान है प्रधानो ने शासन भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग की है।प्रदेश अध्यक्ष पान्डे जी ने प्रधानो की समस्याओ को सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन सभी समस्याओ से डायरेक्टर पंचायतीराज, कमिशनर, और जिलाधिकरी को पत्र द्वारा अवगत करायेगे ।कार्यवाही ना होने पर 5 मई से सुरु होने बाले विधान सभा सत्र मे भी प्रधानो की समस्याओ और प्रशासनिक मसिनरी द्वारा हो रहे प्रधानो के उत्पीडन का प्रकरण उजागर किया जायेगा ताकि भृष्ठ अधिकारी और कर्मचारियो पर शीघ्र कार्यवाही हो सके। इसी क्रम मे प्रधानो को सम्बोधित करते हुये डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा ने कहा प्रधान पेयजल ब्यवस्था पर विशेष ध्यान दे पड रही भीषण गर्मी मे जनता किसी प्रकार से परेशान ना हो सके ।इसी के साथ समय समय पर गाव मे स्वास्थ्य केम्प लगवाए । शासन की हर सुविधा का लाभ ग्राम वासियो को मिल सके ऐसे अवसर ना गमाये ।तथा कर्तव्यनिष्ठ्ता ,ईमानदारी और सिस्टम से कार्य करे।फिर भी कोई अधिकारी आपको परेशान करे तो उसकी सिकायत ससन्को करते हुये संगठन के पटल पर जरुर रखे जिससे भृष्ट अधिकारियो पर कार्यवाही कराई जा सके। इस अबसर पर लेजम सिंह, आशादेवी,बबिता देवी, जग्दीस कठेरिया, प्रभाकात, ऋतुप्रिया, रजबीर सिंह, शलिनी, इन्द्रपाल सिंह, कृपा शंकर, रामलाल सोनू यादव विकास बाबू विमल कुमार सरला देवी महेन्द्र कुमार, राज कुमार, प्रदीप ब्रजराज सिंह लक्ष्मी देवी , श्याम बाबू संगीता देवी आदि प्रधान उपस्थित रहे।