Monday , October 28 2024

मैनपुरी, :सरकारी ठेके पर बिक रही थी तस्करी की शराब,पुलिस ने बरामद की 4 लाख की शराब 

मैनपुरी:सरकारी ठेके पर बिक रही थी तस्करी की शराब,पुलिस ने बरामद की 4 लाख की शराब

: यूपी के मैनपुरीं में अबैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। आबकारी विभाग आंखों पर पट्टी बांधे सुस्ताता रहता है और शराब माफिया धड़ल्ले से तस्करी की शराब और बियर सरकारी ठेकों पर बिछबा रहे है।
आज पुलिस की छापेमारी में एक घर से 130 पेटी बियर और सरकारी ठेके से शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

: मैनपुरीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि अबैध रूप से लाई गई बियर का जखीरा थानां बिछबा क्षेत्र के ग्राम देवगंज में उमेश के घर पर लाया गया है।
पुलिस व आवकारी विभाज जब वहाँ पहुँचा तो उन्हें 130 पेटी अबैध रूप से लाई गई बियर की मिली।
पुलिस ने मौक़े से उमेश को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछतांछ की जा रही है कि यह बियर कहाँ से लाई जाती थी।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि ये लोग इस बियर को सरकारी ठेके पर देते थे जहां से यह आम ग्राहकों को सप्लाई की जाती थी।

पुलिस ने सरकारी ठेके पर भी छापेमारी कर अबैध शराब व कैश जपत किया है।