Thursday , October 31 2024

विनेश फोगाट को मिली बड़ी राहत, भारतीय कुश्ती महासंघ ने सुनाया ये फैसला

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को राहत मिली है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ हालांकि विनेश फोगाट द्वारा भेजे गए जवाब से खुश नहीं है. महासंघ का कहना है कि विनेश फोगाट और बाकी दो अन्य रेसलर्स का जवाब संतोषजनक नहीं था, लेकिन फेडरेशन इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका देना चाहता है. कुश्ती महासंघ ने साफ कर दिया है कि अगर विनेश फोगाट भविष्य में कोई और गलती करती हैं तो उन पर आजीवन बैन लगाया जा सकता है.

भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश के अलावा दो और पहलवानों दिव्या और सोनम को भी माफ कर दिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ का कहना है कि दिव्या और सोनम दोनों ही युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है.