Monday , October 28 2024

CM योगी के बिजली बिल वाले बयान पर बोले Akhilesh-“गरीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है…”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली के संकट पर राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा व अपनी मांग रखी। इस पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर तंज किया है।

उन्होंने ट्वीट लिखा, “यूपी की बीजेपी सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बकाया बिजली बिल माफ करने चाहिए..”

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था, “बीजेपी ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले पांच साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे, तभी आपूर्ति होगी.  सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी और जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- “बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है. बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें.”