Monday , October 28 2024

इटावा। रमजनुल मुबारक के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद ईद उल फितर का पर्व कल

इटावा। रमजनुल मुबारक के पवित्र महीने की समाप्ति के बाद ईद उल फितर का पर्व 3 मई दिन मंगल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा।।

ईद की नमाज सुन्नी समाज की ईदगाह में सुबह 7.45 बजे और शिया समाज की ईदगाह में सुबह ठीक 7.30 बजे होगी। इसके अलावा शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर ईद की नमाज होगी
सुन्नी समाज की ईदगाह के मुतवल्ली डॉ. मोहम्मद अफजाल व कोषाध्यक्ष अब्दुल हन्नान मंसूरी एंव नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने बताया कि।ईद की नमाज 3 मई दिन मंगल को सुबह 7.45 बजे ईदगाह कैम्पस के अंदर ही होगी। मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी नमाज अदा कराएंगे। ईदगाह में ईद की नमाज की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी, ने बताया कि शिया समुदाय की ईद की नमाज चाणक्य होटल के पास स्थित शिया ईदगाह में 3 मई दिन मंगल को सुबह ठीक 7.30 बजे होगी। यहां मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ईद की नमाज अदा कराएंगे। ईद की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।इस मौके पर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए है और शहर में एलाउंस करके ये जानकारी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज नही पढ़ेगा सभी कैम्पस के अंदर ही नमाज पढेंगे