*औरैया, साइबर अपराधों से बचाव व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम*
*औरैया।* आज दिन सोमवार को विद्यालय शैम्फोर्ड इण्टर कालेज औरैया में साइबर अपराधों से बचाव व मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने हेतु बैंकिग,ATM, मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर आदि के सम्बन्ध में कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी गयी। तथा थाना प्रभारी सहायल/प्रभारी मिशन शक्ति कार्यक्रम Dysp गुंजन, व महिला थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के क्रम में छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम में सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु कानून के प्रावधानों, उ0प्र0 की विभिन्न हेल्पलाइन/यू0पी0 100, वूमेन पावर लाइन 1090, ट्विटर सेवा, विकल्प पोर्टल के बारे में जागरुक किया गया। महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक कर अपील की गई की वे थाने पर बने महिला हेल्पडेस्क में आकर बिना किसी संकोच के निडर होकर अपनी बात को बतायें उनकी बात को गोपनीय रखते हुए प्राथमिकता के तौर पर समयबद्ध निराकरण करने का भरोसा दिया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों से साइबर सुरक्षा व मिशन शक्ति के संबन्ध में सवाल पूछे गये जिसका मौजूद अधिकारियों द्वारा उत्तर देकर समझाया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबन्धक श्री दीपक गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, थाना प्रभारी सहायल/मिशन शक्ति प्रभारी औरैया Dysp गुंजन को प्रतीक चिन्ह व साइबर टीम औरैया कां0 विजय कुमार व कां0 दीपक कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता