Monday , October 28 2024

औरैया, आंधी और पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे*

*औरैया, आंधी और पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे*

*कंचौसी,औरैया।*   देर शाम मौसम के बदलते मिजाज ने सीजन की पहली तेज आंधी फिर वर्षात ने किसानों के खेत में पङी गेहूँ की फसल व फूसा को भारी नुकसान हुआ है। किसानो के लिये सीजन की पहली तेज आंधी व बर्षात आफत बन कर आयी। तेज आंधी ने किसानों का भूसा उडा दिया। वैसे भी इस वर्ष किसानों की गेहूँ की फसल बहुत हल्की हो गयी। किसानों की चिंता और बढ गयी है। वहीं दर्जन भर गाँव के किसान अपनी फसल उठाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं, जब कि जमौली, कंचौसी, बिहारीपुर, चमरौआ व ढिकियापुर सहित कई गाँव अभी भी एसे हैं जहाँ 100 एकड़ से अधिक किसानों की फसल खेतों मे खड़ी है। जिससे रात दिन किसान फसल उठाने मे लगे हुए है।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता