Thursday , October 31 2024

शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में पहले ही हफ्ते में इस कंटेस्टेंट ने जीते 7 करोड़ रुपये

छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’  अब अपने 13 साल पूरे करने जा रहा है. शो का 13वां सीजन शुरू हो गया है. शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आप शो में देखेंगे कि हिमानी बुंदेला  अब 7 करोड़ रुपये के लिए गेम को आगे बढ़ाएंगी.

वो सात करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी देंगी. एक करोड़ जीतने पर अमिताभ बच्चन ने हिमानी को बधाई दी और हिमानी भी खुशी से झूम उठेंगी.

16वां सवाल 7 करोड़ रुपये के लिए है. ये पड़ाव पार करना आसान नहीं है. इस सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन बिना झिझक के ही हिमानी सवाल का जवाब दे देती है और सब ऊपर वाले पर छोड़ देती हैं.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनी टीवी के आधिकारिक हैंडल पर लिखा गया, ‘खुशीजाज स्वभाव से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन प्रतियोगी, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 (KBC 13) की पहली करोड़पति बन गई हैं.