Monday , October 28 2024

औरैया, शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई ईद की नमाज़,मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर मनाई ईद*

*औरैया, शांतिपूर्ण माहौल में अदा हुई ईद की नमाज़,मुस्लिम समुदाय ने गले मिलकर मनाई ईद*

*० कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों में नही हो सके थे समारोह,मस्जिदों-ईदगाह में लौटी रौनक*

*फफूंद,औरैया।* इस साल ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और खुशी के माहौल के साथ मनाया गया जहाँ ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहुंचकर ईद की नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआएँ माँगी।पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते ईदगह में ईद की नमाज़ सामूहिक रूप से अदा नहीं की जा सकी थी मगर इस साल ईदगाह में ईद की नमाज़ होने से मुस्लिम समुदाय में एक अजीब खुशी नज़र आयी,और नमाज़ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी ईदगाह पहुँच वहाँ लगे मेले से खेल खिलौने खरीदे और मेले का लुत्फ उठाकर ईद की खुशियां बटोरी। पवित्र माह रमजान के तीस रोज़े पूरे होने के बाद मंगलवार को ईद का त्यौहार मनाया गया।ईद के त्यौहार पर मुश्लिम समुदाय में काफी जोश और खुशी नज़र आया,जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों में क़ई दिन पहले से ही ईद की तैयारियां शुरू हो गईं थी। मगर रविवार को उन्नतीस रोज़े पूरे होने के बाद ईद का चांद नज़र नहीं आया था जिसके बाद रमज़ान के तीस रोज़े पूरे हुए और मंगलवार को ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।इस वर्ष ईद के पर्व पर एक अजीब रौनक़ देखने को मिली जबकि पिछले दो वर्षो से कोविड के चलते ईद का त्यौहार फीका रहा था।नगर के बाईपास स्थित ईदगाह में ईद की नमाज़ ठीक साढ़े सात बजे सैयद नवाज़ अख्तर चिश्ती ने जबकि जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया पर साढ़े आठ बजे सैयद मंज़र चिश्ती ने अदा कराई,वहीं बाबा का पुर्वा स्थित मस्जिद में साढ़े सात बजे क़ारी राशिद ने ईद की नमाज़ अदा कराई।नमाज़ के बाद लोगों ने मुल्क की सलामती की दुआएँ मांगी।दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और अपने अपने घरों के लिए रवाना होगये।दो साल बाद ईदगाह में हुई ईद की नमाज़ अदा कर मुस्लिम समुदाय के चेहरे खुशी से खिल उठे वहीं बच्चो ने भी ईदगाह में पहुँच वहाँ लगे मेले से खिलौने खरीदकर ईद का लुत्फ उठाया और नए नए कपड़े पहनकर आपस मे ईद की खुशियां बांटी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता