Sunday , November 24 2024

औरैया, फफूँद औरैया रोड़ पर अवैध टेम्पो चलने के कारण बसे बन्द होने के कगार पर*

*औरैया, फफूँद औरैया रोड़ पर अवैध टेम्पो चलने के कारण बसे बन्द होने के कगार पर*

*० परमिट वाली लगभग दस बसे चलती है फफूँद से औरैया।*
*० अवैध टेम्पो बसों के आगे भर लेते है सवारियाँ, बसों को नही मिलती पर्याप्त सवारियाँ।*
*० प्रत्येक महीने 7300 रुपये एक बस का भरना पड़ता है टेक्स,70000 एक वर्ष का होता है बीमा।*

*० बसों के आगे सवारियाँ भरने से रोकने पर टेम्पो चालक हो जाते है झगड़े पर उतारू।*

*फफूँद,औरैया।* औरैया बिधूना बस यूनियन की फफूँद से औरैया चलने वाली बसें रोड़ पर चलने वाले अवैध टेम्पुओं के कारण आजकल लम्बे घाटे में चलने से बंद होने के कगार पर आ गई है।बसों का टेक्स,बीमा तथा अन्य खर्चे तक नही पूरे हो रहे है।जबकि अवैध टेम्पों चालक बसों के आगे लगाकर सवारियाँ भर लेते है जिससे बस मालिको को नुकसान उठाना पड़ रहा है।इस यूनियन की बसे फफूँद से बिधूना के लिए पहले ही बंद हो चुकी है।औरैया से बिधूना यूनियन की चलने वाली बसों के लगभग दस परमिट है,पहले यह बसे औरैया से फफूँद, पाता, रामगण होते हुए बिधूना जाती थी फफूँद से बिधूना रोड पर अवैध टेम्पो चलने के कारण लगभग पाँच या छः वर्षों पहले ही परमिट वाली बसों का संचालन सवारियाँ न मिलने के कारण बन्द हो चुका है इसलिए बसे अब औरैया से बिधूना न जाकर केवल फफूँद तक ही आती है।इन दिनों लगभग दस परमिट वाली बसे फफूँद औरैया के बीच चल रही है जो सुबह के समय तीस मिनट तथा सुबह के बाद पच्चीस मिनट के अंतराल से चलती है,कई वर्षों से औरैया से फफूँद और फफूँद से औरैया सैकड़ो की संख्या में अवैध टेम्पो चलने लगे है जो बसों के आगे पीछे लगाकर सवारियाँ बिठा लेते है जिससे बसों को पर्याप्त सवारियाँ नही मिलती है,मजबूरी में बसों को अपने निर्धारित समय पर कम सवारियाँ लेकर जाना पड़ता है जिससे बस मालिको को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।टेम्पो चालक टेम्पो में मानक से चार गुना तक अधिक सवारियाँ बिठा लेते है जिससे दुर्घटाना होने का खतरा भी बना रहता है।यूनियन के कर्मी या बस आपरेटरों के मना करने पर टेम्पो चालक झगड़ा करने पर आमादा हो जाते है कहते है कि उनके पास परमिट है। एक वैध परमिट बस आपरेटर को 7300 रुपये एक महीना का टेक्स भरना पड़ता है,72000 रुपये का एक साल का बीमा करवाना पड़ता है,इसके बाद तीन स्टाफ का महीने वार वेतन के अलावा बस के मेंटीनेंस का खर्च भी निकालना जरूरी होता है।फफूँद औरैया रोड़ पर चलने वाले अवैध टेम्पुओं के चलते अब टेक्स भरना भी मुश्किल हो रहा है।बस आपरेटर अनिल कुमार,प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि टेम्पो चालक अपने सेंटर से उसकी परिधि में चला सकते है न कि किसी रोड़ पर सीधे जा सकते है।टेम्पो लोकल में चलते है फफूँद से औरैया चलने के लिए कोई परमिट नही है टेम्पो चालको के पास। बस आपरेटर अनिल कुमार उर्फ पप्पू यादव,प्रदीप कुमार मिश्रा,शिव शरण सिंह सेंगर,अनुराग यादव, टीटू पांडेय,हिमांषु दीक्षित,अजय कुमार,राजेश कुमार मिश्रा,गोपाल मिश्रा यूनियन कर्मी लल्लू पांडेय,मुकेश तिवारी ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक से अवैध टेम्पो संचालन को बन्द कराए जाने की गुहार लगाई है ताकि बसों का संचालन बन्द होने से बचाया जा सके और सरकार को दिया जाने वाला राजस्व समय पर दिया जा सके।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता