Thursday , October 31 2024

बैंक शाखा में चोरी करने के इरादे से घुसे थे बदमाश, घटना के 20 दिन बाद कर्मचारियों को लगी भनक तो हुआ ये…

कस्तूरबा इलाके में स्थित स्‍टेट बैंक के मैनेजर की शिकायत पर गोविंदपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ सेंधमारी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
किसी बदमाश ने बैंक शाखा की पिछली दीवार में बनी खिड़की को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। उसने वहां लगे सीसीटीवी की केबल भी काट दी थी।
कस्तूरबा अस्पताल के पास स्थित बैंक के पिछले हिस्से में नर्सरी है। वहां से किसी ने खिड़की को तोड़कर सेंधमारी की कोशिश की। पूछताछ में बैंक प्रबंधन से पता चला कि चार अगस्त से बैंक के पिछले हिस्से में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था।
कैमरे के बंद होने की वजह तलाशने पर पता चला कि किसी ने कैमरे की केबल काट दी थी। पुलिस के मुताबिक बैंक में दिन में तो सुरक्षा गार्ड रहता है, लेकिन रात में वहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहता है। पुलिस मामलेछानबीन कर रही है।