Saturday , November 23 2024

भरथना पुलिस नही कर रही दबंगों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही,

*साहब दबंगों के कहर से पति और पुत्र को बचालो*

● भरथना पुलिस नही कर रही दबंगों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही,

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुडैना विबौली की महिला संजो देवी पत्नी गंगाराम दौहरे अपने घायल पति गंगाराम और अपने पुत्र अभिषेक दौहरे को लेकर इटावा के पुलिस कप्तान जयप्रकाश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह के कार्यालय पहुँच गई। यहां पीड़ित महिला संजो देवी ने प्रार्थना पत्र सौपते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है साहब गांव के नामजद दबंगों के कहर से उसके पति गंगाराम और पुत्र अभिषेक को बचालो।
प्रार्थना पत्र में पीड़ित महिला ने बताया है कि विगत 29 अप्रैल की रात करीव 9 बजे गांव के कुछ नामजद दबंगों ने हमला बोल कर उसके साथ मारपीट की और कुल्हाड़ी लाठी डंडों के हमला से उसके पति व पुत्र को लहुलुहान कर मरणाशन कर दिया था और पुलिस आने के भय से दबंग हमलावर मौके से भाग जाने में सफल हो गए थे।
महिला ने बताया घटना के दौरान पुलिस कंट्रोल को फोन पर सूचना देने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन 112 नम्बर फोन नहीं लग सका। जिसपर किसी तरह वह अपने मरणाशन पति और पुत्र को लेकर वह रात्रि में ही भरथना कोतवाली पहुँची जहाँ पुलिस को घटना से अवगत कराया जिसपर पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु भरथना अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने पति और पुत्र की गम्भीर हालत देख कर उचित इलाज को जिलाचिकित्सालय रैफर कर दिया। जहाँ घायल पति और पुत्र जिंदगी और मौत के बीच इलाज करा रहे है। जबकि दबंग गांव में छुट्टा घूम घूम कर बाद में जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं इसके अलावा उक्त घटना में राजीनामा कराने के उद्देश्य से उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि भरथना पुलिस ने पीड़ित के साथ घटित हुई संगीन घटना के तहत उचित धाराओं में अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नही की है जिसके कारण दबंग हमकवरों के होशले बुलन्द बने हुए है।

रजत तिमोरी की रिपोर्ट