Monday , October 28 2024

इटावा, 55 वर्षीय किसान की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी जिसकी इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृतु

जसवंतनगर: 15 दिन पूर्ब इटावा से जसवंतनगर अपने घर ग्राम नगला आशा आ रहे एक 55 वर्षीय किसान की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी जिसकी इलाज़ के दौरान सैफई पीजीआई में मृतु हो गई
उक्त गांव निवासी किसान 55 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर पुत्र वधू सुरमिला पत्नी सुरजीत सिंह व एक बच्ची के साथ गत 20 अप्रेल शाम के समय इटावा विवाह समारोह से वापस अपने घर नगला आशा आ रहे थे। जैसे ही वह जसवंतनगर खंड विकास कार्यालय समीप हाइवे पर पहुंचे ही थे उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमे वे औऱ पुत्र वधू घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए सैंफई पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम को प्रमोद कुमार पुत्र महाराज सिंह की मौत हो गई जबकि पुत्रवधू के पैरों में फैक्टर होने से इलाज जारी है। बच्ची स्वास्थ्य बताई गई है। घटना के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्यवाही की गई है। मृतक के 2 पुत्र वृजेश, सुरजीत तथा एक पुत्री संगीता देवी बताई गई है