Wednesday , October 30 2024

अथिया शेट्टी ने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग शादी की खबर पर कहा-“मैं किसी के साथ नहीं बल्कि अपने…”

 अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी बीते कई समय से अपने कथित रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। कपल की वेडिंग सेरेमनी इसी साल दिसंबर में होगी, जिसके लिए ऐक्टर सुनील ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

अब अपनी शादी की खबरों पर खुद अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में हुए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह ऐसी अफवाहों को सुन उन पर हंसती हैं।

अथिया और केएल राहुल ने बांद्रा के एक निर्माणाधीन इमारत में अपने लिए एक घर बुक किया है। ऐसे में अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अथिया ने कहा कि यह सच है कि वह एक नए घर में जा रही है,  वह अपने माता-पिता सुनील शेट्टी और माना शेट्टी और भाई अहान शेट्टी के साथ नए घर में शिफ्ट हो रही है।

अथिया शेट्टी ने कहा, ‘मैं किसी के साथ नहीं, बल्कि मेरे पैरेंट्स के साथ मूव कर रही हूं। मैं और मेरी फैमिली इस ब्रांड न्यू घर में रहेंगे।’ बता दें कि इस समय अथिया अपने मम्मी-पापा और भाई अहान के साथ साउथ मुंबई में अल्टामाउंड रोड स्थित घर पर रहती हैं।