Wednesday , October 30 2024

किंग खान के ‘मन्नत’ में जुटी कई देशों के कॉन्सल जनरल की भीड़, एक्टर को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

शाहरुख खान ने डिप्लोमेट्स के लिए मुंबई में अपने घर मन्नत पर पार्टी होस्ट की थी। एक्टर अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है.फ्रांस, कनाडा और क्यूबेक जैसे कई देशों के कॉन्सल जनरल शामिल हुए।

इस पार्टी की तस्वीरें कनाडा की कॉन्सल जनरल डिएड्रा केली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं पूरी दुनिया के ऑडियंस पर किंग खान के चार्म को समझती हूं।

किंग खान की पार्टी में में फ्रांस, कनाडा और क्यूबेक जैसे कई देशों के कॉन्सल जनरल शामिल हुए। इसी ग्रैंड पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.इस ग्रैंड पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहरुख उनकी खातिरदारी करते और कैमरे के सामने पोज़ देते नजर आ रहे हैं।

वॉर्म वेलकम के लिए थैंक यू शुक्रिया गौरी खान और शाहरुख खान। मैं बॉलीवुड और कनाडा फिल्म इंडस्ट्री के बीच को-प्रॉडक्शन के नए अवसरों को और मजबूत करने की उम्मीद करती हूं।’